About as

Hello Mera naam jasbir Singh from punjab

Cricket world cup 2019 - क्रिकेट विश्व कप 2019

       Cricket world cup 2019  -
क्रिकेट विश्व कप 2019


Cricket world cup 2019, cricket world cup information
Cricket  world cup 2019

इंग्लैंड एवं वेल्स में 30 मई से 12वें क्रिकेट विश्व कप का आगाज होने जा रहा है।
इस बार चैंपियन बनने के लिए 10 टीमों में बीच भिड़ंत होगी. जबकि राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट के तहत होने वाला ये टूर्नामेंट 46 दिन चलेगा और इस दौरान 48 मैच खेले जाएंगे. इस बार हर टीम को कम से कम एक बार अन्य 9 टीमों के साथ मैच खेलना है।

TOTAL TEAM  - कुल टीमें


इसमें मेजबान कुल 10 टीमें  इंग्‍लैंड के अलावा भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान, पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज की टीम शामिल हैं।

TOTAL GROUND   -  कुल  मैदान


Cricket world cup 2019, cricket world cup information
Cricket  world cup 2019


वर्ल्‍ड कप के मैच इंग्लैंड के 11 मैदानों पर खेले जाएंगे. जो निचे है...

1.    लंदन
2.    नॉटिंघम
3.    कार्डिफ
4.    ब्रिस्टल
5.    कार्डिफ
6.   साउथैम्पटन
7.    टॉन्टन
8.    मैनचेस्टर
9.    लीड्स
10.  चेस्टर ले स्ट्रीट
11.   लंदन (लॉर्ड्स)

2019 विश्‍व कप में कुल 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं और ये सभी एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी. यानि सभी दस टीमों को 9-9 मैच खेलने का मौका मिलेगा और टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्‍वालिफाई कर जाएंगी. इसके बाद यहां नॉकआउट दौर शुरू होता है यानि एक मैच हारते ही टीम का टूर्नामेंट से पत्‍ता साफ. प्‍वाइंट टेबल में नंबर 1 पर रहने वाली टीम की नंबर 4 से तो नंबर 2 और नंबर 3 की आपस में भिड़ंत होगी. दोनों मैचों की विजेता टीमों को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा और फिर 14 जुलाई को दुनिया को वर्ल्‍ड कप चैंपियन मिल जाएगा।


Cricket world cup matche list Click here 


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment