Field hockey information - हॉकी के बारे में जानकारी


 Field  hockey information - हॉकी के बारे में  जानकारी।


Field hockey information, hockey informations
Hockey  informations 

हॉकी एक लोकप्रिय खेल है। हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है ।वास्तविकता यह है, कि भारतवर्ष में हॉकी को अंग्रेजों ने शुरू किया था।हॉकी का जन्म 1886 में तब हुआ जब हाँकी एसोसियेशन की स्थापना हुई । इसके बाद इंग्लैण्ड और आयरलैंड के मध्य वर्ष 1895 में पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेला गया ।

हॉकी का खेल दो टीमों के मध्य खुले मैदान में खेला जाता है । प्रत्येक टीम में ग्यारह-ग्यारह खिलाड़ी होते हैं ।वर्ष 1908 में हॉकी को ओलम्पिक खेलों में शामिल कर लिया गया ।
उस वर्ष जो अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई उसमें केवल इंग्लैण्ड, स्कॉटलैड, वैल्स, आयरलैंड, जर्मनी तथा फ्रांस ने भाग लिया ।

भारत ने ओलम्पिक हॉकी में सन् 1928 में पहली बार भाग लिया । भारत में अंतिम स्पर्धा में हालैंड को 3० गोल से पराजित करके हॉकी जगत में अपने नाम का सिक्का जमा दिया ।

1936 की भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मेजर ध्यानचंद को जिन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता था और उन जैसा हॉकी का जादूगर विश्व में अभी तक नहीं हुआ है ।
Field hockey information, hockey informations.
Hockey information



Ground INFORMATION  -  मैदान की जानकारी


हॉकी का मैदान 92 मीटर लम्बा और 52 से 56 मीटर चौड़ा होता है।

हाॅकी की गैंद का वजन (Weight of ball) 155 से 163 ग्राम होता है।


Game equipment -  खेल का सामान।


हॉकी के खेल में गेंद, हाँकी, चुस्त ड्रैस, हल्के मजबूत और सही नाप के केनवास के जूते, झंडियां, गोल के खंभे तथा तख्ते तथा गोल की जालियां आदि चीजें काम आती हैं ।

A player requirement for team -  खिलाड़ी मे किया खोबीया होनी चाहिये।



हॉकी के खिलाड़ी में फुर्तीलापन, तत्काल निर्णय लेने की शक्ति तथा सहिष्णुता होनी चाहिए । हाँकी के खेल में सहयोग तथा सद्‌भावना जरूरी है, अकेला खिलाड़ी कुछ नहीं कर सकता । हॉकी का खिलाड़ी स्वस्थ तथा मजबूत होना चाहिए ।

हॉकी दुनिया भर के अन्य देशों में भी खेला जाता है। यद्यपि, यह भारत का राष्ट्रीय खेल है, क्योंकि भारत इस खेल में बहुत अच्छी जीतों के माध्यम से कई बार गौरवान्वित हुआ है। भारतीय हॉकी के क्षेत्र में लगातार कई सालों तक विश्व विजेता रह चुका है।

No comments:

Post a Comment